शिविर का पूरा लाभ ले – डॉ. एस.पी. सिंह

जिला कलक्टर ने गदरेटा, नाटई, गरडा व बकनुपरा में शिविर का किया अवलोकन किया ।

sunil parwani

3फ़िरोज़ खान
बारां, 17 मार्च। जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने कहा कि जिले में पं. दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर के तहत आमजन को लगभग 17 विभागों द्वारा एक ही स्थान पर विभिन्न सेवाएं दी जा रही है। अतः सभी को इन शिविरों का पूरा लाभ लेना चाहिए।

डॉ. सिंह शुक्रवार को पंचायत समिति शाहबाद की ग्राम पंचायत गदरेटा, व नाटई एवं पंचायत समिति किशनगंज की ग्राम पंचायत गरडा व बकनपुरा में आयोजित पं. दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविरों के अवलोकन के दौरान आम जन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिविरों में अधिकारी आमजन को लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करें एवं पात्र व्यक्तियों को उनका समुचित लाभ भी सुनिश्चित करें। इस मौके पर डॉ. सिंह ने लोक कल्याणकारी योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को पेंशन पीपीओ आदि लाभ का वितरण भी किया। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होने हैं वहां अधिकारी व कर्मचारी दौरा कर ग्रामवासियों को शिविर में दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी देकर जागरूक करें साथ ही क्षेत्र की समस्याओं से अवगत होकर कार्ययोजना तैयार करेंगे तो शिविर दिवस पर अधिक से अधिक लोगों के पेंशन, राशन कार्ड, मृदा कार्ड वितरण, पट्टे, नामान्तरकरण, टीकाकरण, सड़क, पेयजल, विद्युत कनेक्शन आदि कार्य सरलता से किए जा सकेंगे और सकारात्मक परिणाम भी नजर आएंगे। इस अवसर पर प्रधान, सरपंच स्थानीय जनप्रतिनिधि, उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

जनसुनवाई की

जिला कलक्टर डॉ. सिंह ने शिविरों के अवलोकन के दौरान जनसुनवाई भी की। जनसुनवाई में आमजन की बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, राशन आदि से संबंधित विभिन्न समस्याओं को सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को राहत दिलवाने के निर्देश दिए।

दिव्यांगों को अंग उपकरण किए वितरित

जिला कलक्टर डॉ. सिंह ने शाहबाद में चल रहे दिव्यांग सहायता शिविर का अवलोकन भी किया और दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, बैसाखी आदि अंग उपकरण का वितरण भी किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के रामराज मीणा ने बताया कि जिला प्रशासन एवं भगवान महावीर विकलांग सहायत समिति कोटा की ओर से आयोजित दिव्यांग सहायता शिविर में 133 दिव्यांगजनों का पंजीकरण किया गया एवं 27 प्रमाण पत्र व 20 रेल पास भी बनाये गए। साथ ही 2 व्हील चेयर, 14 बैसाखी, 10 कृत्रिम पैर, 21 केलीपर्स, 2 श्रवण यंत्र, 10 ट्राईसाइकिल समेत कूल 60 अंग उपकरणों का वितरण कर लाभांवित किया गया।

जिले में यहां आयोजित हुए शिविर

जिले में पं. दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर के तहत ग्राम पंचायत खजूरनाकलां, नियाना, कलमण्डा, इकलेरा, चरडाना, मूण्डला बिसौती, मूण्डक्या, कडैयानोहर, गगचाना, बमोरीघटा, गरडा, बकनपुरा, गदरेटा एवं नाटई में शिविरों को आयोजन कर आमजन की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण किया गया।

error: Content is protected !!