बाड़मेर 17.03.2017
थार नगरी के कलाकारों द्वारा इस धरती का नाम रोषन करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर 6 स्थान प्राप्त किया और आगे भी इस प्रतियेागिता में दूसरे कलाकारों को टक्कर दे रहे है। प्रवीणसिंह आगौर ने बताया कि बाड़मेर का नाम अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर चमकाने के लिए आज करणी सेना कार्यालय में सर्व समाज की सभा आयोजित की गई और सर्व समाज ने इन कलाकारों का स्वागत समारोह रखने का निर्णय किया गया। आज यह उपस्थित रहे सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित, हमीरसिंह सोढा, भोमसिंह बलाई, रावलंिसह जाजवा, गोपालसिंह खारा, जसवंतसिंह खारिया आदि उपस्थित रहे।
(प्रवीणसिंह आगौर)