नया हैण्डपम्प बना शौ पीस

IMG-20170315-WA0133फ़िरोज़ खान

बारां 17 मार्च । नाहरगढ़ ग्राम पंचायत के गांव हिमतगढ़ की सहरिया बस्ती में लगा हैण्डपम्प लगने के बाद से ही शौ पीस बनकर रह गया । बस्ती के लोगो ने जब हैण्डपम्प को चलाकर देखा तो पानी नही आ रहा है । इस बस्ती में पेयजल की समस्या चल रही थी । इसको देखते हुए हैण्डपम्प तो कुछ दिनों पुर्व लगा दिया गया । मगर यह किसी काम का नही है । जब हैण्डपम्प में पानी नही आ रहा है । तो इसको लगाने से क्या मतलब रहा । समस्या तो ज्यो की त्यों बनी हुई है । बद्री बाई, कलावती बाई, पपु ने बताया कि अभी अभी नया हैण्डपम्प लगाया है । जिसमें पानी नही आ रहा है । यह मात्र दिखावे के लिए लगा दिया ।

error: Content is protected !!