बेमौसम बारिष से खराब हुई फसलों का मुआवजा दिलवाने की मांग

badmer newsबाड़मेर। बैमौसम बारिस से खराब हुई फसलांे का मुआवजा दिलवानें की मांग को लेकर ग्राम पंचायत राजबेरा के ग्रामीणों ने रविवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर बाड़मेर को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि पिछलें दिनों बैमौसम हुई बारिस से ग्रामीणों द्वारा बोई गई फसल इसब, जीरा में भारी नुकसान हुआ है। जिससें जीरा में 50 प्रतिशत एवं इसबगोल 90 प्रतिशत नुकसान हो गया है। उन्होंने नुकसान की गिरदावरी करवाकर मुआवजा दिलवाकर हुये नुकसान से राहत दिलानें की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव पंचायत राजबेरा में करीब सात सौ किसानों को बैमौसम बारिस से नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। किसानों द्वारा कर्ज लेकर बोई फसल के नुकसान होने से कर्ज चुकाना भी मुश्किल हो रहा है। इस मंहगाई में बिजली का बिल भरना भी भारी पड़ रहा है जिससें किसान मायूस है।

error: Content is protected !!