फ़िरोज़ खान
बारां 19 मार्च । किशनगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत बजरंगगढ़ के गांव खैरपुर में खैरुआ समुदाय के नये राशन कार्ड धारियों को गेंहू नहीँ मिल रहें है ।
लोगों ने बताया कि जो बच्चे अपने माँ बाप से अलग होकर रह रहे उनको राशन की सामग्री नही मिल रही है । इन लोगो ने बताया कि नये राशन कार्ड भी बनवा लिए है । मगर डीलर का कहना है कि इनके राशन कार्ड अभी तक चालू नही हुए है । इस कारण इनको परेशानी हो रही है ।
ज्ञात रहे की खैरुआ समुदाय के लोगो को 2 रुपए किलो के हिसाब से गेंहू मिलते है । पींजना निवासी दीपचंद खैरुआ ने बताया कि गांव में करीब 300 राशन कार्ड अभी नये बने है । जिनमे से 150 के लगभग नये राशन कार्ड को तो गेंहू मिलना शुरू हो गया है । उन्होंने बताया कि नये राशन कार्ड उपभोक्ता जब डीलर के पास गेंहू लेने जाते हे तो एक महीने का ही दिया जाता है । जबकि पोस मशीन किसी को 2 माह और किसी को 3 माह का निकालती है । मगर उसके बाद भी डीलर द्वारा एक माह का ही दिया जाता है ।
उन्होंने कहा कि डीलर द्वारा अनियमिता की जाती है । इसकी शिकायत गत महीने में आयोजित रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर बारां को भी की गयी थी उसके बाद भी सुधार नही हुआ है । खैरुआ समुदाय के नए उपभोक्ताओं ने राशन सामग्री देने की मांग की है ।
इसी तरह रामपुर टोडिया पंचायत के गांव कालीमाटी के लोगो ने उप खण्ड अधिकारी किशनगंज को डीलर के खिलाफ लिखित में शिकायत दी है कि डीलर द्वारा सहरिया समुदाय के लोगो को परेशान किया जा रहा । समय पर राशन सामग्री नही देता है । सामग्री का वितरण भी लगभग 4 किलोमीटर दूर गोरधनपूरा गांव में करता है । और लेने जाते हे तो अशोभनीय व्यवहार करता है । लोगो ने बताया कि 3-4 दिन के बाद लेने जाते है, तो सामग्री देने के लिए मना कर देता है । और कहता है कि आपकी सामग्री लेप्स हो गयी । उन्होंने डीलर को बदलने की मांग की है ।