राजकीय अवकाश में भी खुला रहेगा परिवहन कार्यालय

baran samacharफ़िरोज़ खान
बारां, 22 मार्च। जिला परिवहन कार्यालय 31 मार्च तक सभी राजकीय अवकाश के दिनों में भी कर जमा कराने संबंधी कार्य के लिए खुला रहेगा, जिससे आमजन को कर जमा कराने की सुविधा होगी।
जिला परिवहन अधिकारी दिनेश सिंह सागर ने बताया कि वर्ष 2017-18 के बजट में 16500 किग्रा के भार वाहन (छः चक्का बड़े ट्रक) को एक मुश्त कर के दायरे में लिया गया है। अतः छः चक्का बड़े ट्रकों का वार्षिक कर जमा न होकर एक मुश्त लिया जावेगा। सकल भार-यान 25000 किग्रा, 31000 किग्रा एक अधिक वाले ट्रैलर के कर वार्षिक जमा होगा। जिनकी जमा कराने की अंतिम तिथि पूर्वानुसार 25 मार्च 2017 है। किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए 25 मार्च 2017 से पूर्व कर जमा कराया जाना सुनिश्चित करें अन्यथा अन्य पड़ौसी जिलों के उड़नदस्तों द्वारा भी कर बकाया होने पर वाहन को जब्त किया जा सकता है। कार्यालय के उड़नदस्तों द्वारा भी जिले में वाहनों की गंभीरता से धरपकड़ कर जब्ती की कार्यवाही की जा रही है। माह अप्रेल से रजिस्टेªशन का कार्य वाहन सॉफ्टवेयर द्वारा ऑनलाइन (वेब बेस्ड) होनेा है अतः जिन वाहन स्वामियों ने नये वाहन खरीदे हैं वो 31 मार्च 2017 से पूर्व का पंजीयन करवाया जाना सुनिश्चित करें अन्यथा (वेब बेस्ड) वाहन सॉफ्टवेयर प्रारंभ हाने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड सकता है।

error: Content is protected !!