शाहबाद व किशनगंज में कार्यशाला आयोजित

राजस्थान के बारां से फ़िरोज़ खान की रिपोर्ट
2“बारां, 22 मार्च। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले की पंचायत समिति शाहबाद व किशनगंज में आयोजित कार्यशालाओं में समस्त ग्राम पंचायतों को खुले में शौच की बुराई से मुक्त करते हुए जून 2017 तक जिले को पूर्णतया खुले में शौच से मुक्त करने का संकल्प लिया गया।
पंचायत समिति शाहबाद में आयोजित कार्यशाला को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रामजीवन मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि खुले में शौच जाना किसी भी सभ्य समाज के लिए अशोभनीय है और इससे सबसे अधिक परेशानी घर की मॉ, बेटी व बहन को होती है अतः सभी को समाज से खुल में शौच की बुराई को समाप्त करने का संकल्प लेना चाहिए। श्री मीणा ने कार्यशाला में मौजूद सरपंच, ग्राम सेवक, वार्ड पंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, प्रेरक, राशन डीलर, गणमान्य नागरिकों को जून 2017 तक क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों को खुले में शौच के अभिशाप से मुक्त करने का संकल्प भी दिलवाया।
पंचायत समिति किशनगंज में एसीईओ अशोक पुरूसवानी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत जन-जन को जागरूक करते हुए प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण के लक्ष्य को पूर्ण करने की बात कही। उन्होंने कहा कि घरों में शौचालय के निर्माण से गांव स्वस्थ व स्वच्छ होंगे और इससे उल्टी, दस्त, मलेरिया आदि बीमारियों से भी मुक्ति मिलेगी, अतः प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता के मिशन में शामिल होकर घर में शौचालय का निर्माण करवाना चाहिए। उपखंड अधिकारी शाहबाद भूपेन्द्र यादव, विकास अधिकारी, राहुल बैरवा, दिनेश चंद मीणा, जिला समन्वयक स्वच्छता कुलदीप सिंह ने भी कार्यशाला को संबोधित करते हुए आपसी समन्वय से आमजन को जागरूक कर शौचालय निर्माण के लक्ष्य जनसहभागिता से प्राप्त करने की बात कही।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, नायब तहसीलदार रामचरण मीणा, पीओ लक्ष्मीनारायण, सहायक अभियंता छुट्टन लाल, स्वच्छता प्रेरक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।

पुरूषोत्तमपुरा में चौपाल का आयोजन
मुख्यकार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री रामजीवन मीणा ने पंचायत समिति शाहबाद के गांव पुरूषोत्तमपुरा में आयोजित चौपाल में ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए स्वच्छता व स्वास्थ्य का महत्व बताया और घरों में शौचालय निर्माण के लिए जागरूक किया। चौपाल में मौजूद ग्रामवासियों ने स्वच्छ भारत मिशन में सहभागी होकर प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण की सहमति दी।

error: Content is protected !!