कलक्टर डॉ. सिंह ने ग्राम भ्रमण के तहत भंवरगढ में की जनसुनवाई
राजस्थान के बारां से फ़िरोज़ खान की रिपोर्ट
“बारां, 23 मार्च। जिला कलक्टर डॉ. एस. पी. सिंह ने कहा कि खुले में शौच जाना अपराध है, खुले में शौच जाने वालों पर कानूनी कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।
डॉ. सिंह गुरूवार को पंचायत समिति किशनगंज की ग्राम पंचायत भंवरगढ के अटल सेवा केन्द्र में ग्राम भ्रमण कार्यक्रम के तहत जनसुनवाई में ग्रामवासियों को घरों में शौचालय निर्माण हेतु जागरूक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खुले में शौच जाना सामाजिक बुराई है, जिसे समाप्त करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत घरों में शौचालय का निर्माण करवाना चाहिए, जिससे प्रत्येक गांव में स्वच्छता व स्वास्थ्य के उच्च मापदंड स्थापित किये जा सके। साथ ही उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर में शौचालय का निर्माण करवाने पर सरकार की ओर से 12 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है, जिसका सभी को लाभ लेना चाहिए। यदि स्वच्छता के इन प्रयासों के बावजूद कोई खुले में शौच के लिए जाता है तो उस पर जुर्माना अथवा मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए क्योंकि खुले मंे शौच जाना वाला व्यक्ति स्वयं के स्वास्थ्य के साथ अन्य लोगों के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ कर रहा है।
जनसुनवाई में सुनी समस्याएं
कलक्टर डॉ. सिंह ने भंवरगढ के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित जनसुनवाई में विभिन्न समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई में सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादी अब्दुल शकूर की पालनहार योजना के तहत सहायता ना मिलने की शिकायत पर सहायक निदेशक सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग से मोबाइल पर बात कर कलक्टर डॉ. सिंह ने प्रकरण की स्थिति की जानकारी ली, जिस पर बताया गया कि परिवादी को सहायता उपलब्ध करा दी गई। परिवादी राजकुमार ओझा द्वारा सम्पर्क पोर्टल पर ई-मित्र केन्द्रों द्वारा सेवाओं के बदले तय सीमा से ज्यादा वसूली की शिकायत पर की गई कार्यवाही से भी अवगत कराया गया। गांव में गौरव पथ पर स्पीड ब्रेकर की समस्या की जानकारी देने पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता को जांच के निर्देश दिये गए। इस मौके पर भूमि का पट्टा दिलवाने, राशन नही मिलने, गांव के वार्ड 14 में पेयजल पाइप लाईन टूटी होने समेत विभिन्न समस्याओं को दर्ज कर राहत हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।
समस्या को लिखित में दर्ज करवाये, रसीद लें
जनसुनवाई में कलक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि आमजन किसी भी समस्या को लिखित मंे प्रस्तुत कर ग्रामसेवक, पटवारी, सरपंच से रसीद अवश्य ले लिया करें, जिससे उक्त समस्या को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज कर प्रभावी कार्यवाही की जाती है तथा संबंधित विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की मॉनिटरिंग भी की जाती है। उन्होंने ग्रामवासियों से केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का समुचित लाभ लेने के लिए भामाशाह कार्ड व आधार कार्ड बनवाने एवं बैंक खाता खुलवाने की बात श्ी कही, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को सीधे बैंक खाते से प्रदान किया जा सके। साथ ही उन्होंने गांव के 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके युवाओं को जागरूक कर मतदाता सूची में नाम पंजीकृत करने हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, बीएलओं, कर्मचारियों आदि को निर्देशित भी किया।
इस अवसर पर सरपंच धर्मराज चौधरी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, उपखंड अधिकारी जनक सिंह, विकास अधिकारी राहुल बैरवा, तहसीलदार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्रामवासी मौजूद थे।
विद्यालय का किया अवलोकन
कलक्टर डॉ. सिंह ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भंवरगढ़ का औचक निरीक्षण करते हुए उपस्थित रजिस्टर, सफाई व्यवस्था, विद्यार्थियों का शैक्षिक स्तर आदि की जानकारी लेते हुए प्रधानाचार्य को निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने कक्षा 11 एवं 7 में जाकर विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर के मूल्यांकन हेतु बोर्ड पर छात्रों से अंग्रेजी की स्पेलिंग क्रमशः पीजन, पीकॉक, ओरेंज, फ्लावर आदि लिखवाई लेकिन सभी ने त्रुटिपूर्ण स्पेलिंग लिखी, जिस पर कलक्टर डॉ. सिंह ने प्रधानाचार्य को विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर में सुधार करने, विद्यालय में सफाई व्यवस्था को पुख्ता करने के निर्देश दिए।