बाड़मेर 23 मार्च
गुरूवार को बाड़मेर तहसील के राजस्व ग्राम राणीगांव निवासी भानाराम पुत्र पोलाराम जाट के घर में करीब 4ः30 बजे अचानक आग लग गई जिससे आग अत्यधिक फैल गई और ग्रामीणों द्वारा बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन जब तक आग पर काबू पाते उससे पहले ही ढाणी पूर्णरूप से जल चुकी थी। जिससे भानाराम का पुरा परिवार बेघर हो गया। सूचना पर पटवार हल्का तथा पंचायत के सरपंच मौके पर पहुंचकर आगजनी से हुए नुकसान की मौका रिपोर्ट तैयार की।
उगमसिह राणीगांव
सरपंच