आगजनी से ढाणी हुई राख

IMG_1379बाड़मेर 23 मार्च
गुरूवार को बाड़मेर तहसील के राजस्व ग्राम राणीगांव निवासी भानाराम पुत्र पोलाराम जाट के घर में करीब 4ः30 बजे अचानक आग लग गई जिससे आग अत्यधिक फैल गई और ग्रामीणों द्वारा बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन जब तक आग पर काबू पाते उससे पहले ही ढाणी पूर्णरूप से जल चुकी थी। जिससे भानाराम का पुरा परिवार बेघर हो गया। सूचना पर पटवार हल्का तथा पंचायत के सरपंच मौके पर पहुंचकर आगजनी से हुए नुकसान की मौका रिपोर्ट तैयार की।

उगमसिह राणीगांव
सरपंच

error: Content is protected !!