युवाओं ने शहीद क्रान्तिकारीयों को दी श्रद्धाजंलि

IMG-20170323-WA0027बाड़मेर 23 मार्च
देष की आजादी के लिये अपने जीवन का बलिदान देने वाले मां भारती के वीर सपूत भगतंिसह, राजगुरू, सुखदेव को आज शायं 7 बजे शहीद सर्किल उगमसिंह पर मोमबंती जलाकर याद किया। छात्रनेता रावलसिंह जाजवा ने कहा शहीद क्रान्तिकारियों के देष के प्रति उनके बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए देष उनके साहस व बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। इस मौके पर सहदेवसिंह खारा ने बताया कि देष के प्रति हंसते हंसते प्राण बलिदान देने वालो को याद करना ही सच्ची श्रद्धाजंलि है।
इस मौके पर बाबुंिसह उण्डखा, प्रकाषसिंह बलाई, थानवीर माली, बृजपालसिंह, मदनसिंह, रूपसिंह, स्वरूपसिंह, श्रवणसिंह,गेनसिह एवं सैकड़ों युवाओं ने मोमबती जलाकर श्रद्धाजंलि दी।

(रावलसिंह जाजवा)
छात्रनेता
मो. 8094567773

error: Content is protected !!