23 अप्रेल से कोटा में शुरू होगा क्रिकेट का महामुकाबला।
खली करेंगे प्रतियोगिता का उद्घाटन
राजस्थान के कोटा से फ़िरोज़ खान की रिपोर्ट
“कोटा 24 मार्च । एमके ईवेंट गली क्रिकेट सीजन -2 कोटा में इस बार 23 अप्रेल से शुरु होगा, समापन 21 मई को होगा सभी मैच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम जेके पवेलियन नयापुरा में खेले जायेंगे यह जानकारी आयोजक मोहम्मद हुसैन ने दी। हुसैन ने बताया कि एमके इवेंट गली क्रिकेट के पोस्टर का विमोचन शुक्रवार को हरीयाणा के अंबाला जिले में डब्ल्यू डब्ल्यू ई के रेसलर दलीप सिंह राणा द-ग्रेट खली ने किया । पोस्टर विमोचन के मौके पर एमके इवेंट के चेयरमेन मुमताज खान मंसूरी व आयोजन समिति के सदस्य वसीम अख्तर , मुजफ्फर राईन , रईस इदरीसी, अमरिंदर सिंह, योगेंद्र हाडा,विशाल उपाध्याय, फाजिल अहमद,मुश्ताक अंसारी आदि मौजूद रहे।
खली ने एमके ईवेंट गली क्रिकेट की सराहना की और हुसैन को गलियों में छुपी प्रतिभाओं को मौका देने वाले ऐसे आयोजन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
हुसैन ने बताया कि 23 अप्रेल को मैच के भव्य उद्धघाटन में गलियों से निकले क्रिकेट खिलाडियों का उत्साह बढ़ाने द ग्रेट खली कोटा आएंगे।
टूर्नामेंट में विजेता टीम को एक लाख,उपविजेता टीम को पचास हजार,मेन ऑफ दी सीरीज को मोटरसाइकिल इनाम में दी जायेगी।
टीमों का रजिस्ट्रेशन 27 मार्च से शुरू होगा,रजिस्ट्रेशन फार्म किशोरपुरा थाने के पास स्थित कार्यालय से प्राप्त कर वही जमा किये जायेंगे। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 अप्रेल तक रहेगी।