अन्ता:- रोटरी क्लब अन्ता के अधेक्ष रोटेरियन अशफाक खान ने बताया की
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के प्रान्तपाल रोटेरियन भूपेंद्र जैन आज रोटरी क्लब अन्ता की अधिकारिक यात्रा पर
अन्ता पधार रहे हे १ श्री जैन सुबह 10 बजे एनटीपीसी परिसर में अन्ता रोटरी क्लब के सदस्यों की मीटिंग लेगे और रोटरी की भावी योजनावो के बारे में बतायेगे १ श्री जैन के साथ सहायक प्रान्त पाल रोटेरियन राहुल गंगवाल भी रहेगे १ श्री भूपेंद्र जैन दोपहर के भोजन के बाद बारां प्रस्थान करेगे जहा रोटरी क्लब बारां एवं रोटरी क्लब बारां ग्रेटर के सदस्यों से रूबरू होंगे और आवश्यक दिशा निर्देश प्रधान करेगे १
