‘रन फोर राजस्थान’ से दिया एकता और साम्प्रदायिक सद्भाव का संदेश

IMG20170326074529बीकानेर, 26 /3/17 ( मोहन थानवी )। राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों के तहत रविवार को संभाग स्तरीय मशाल दौड़ ‘रन फोर राजस्थान’ में बड़ी संख्या में प्रतिभागी बने लोगों ने एकता और साम्प्रदायिक सद्भाव का संदेश दिया। आम लोगों का उत्साहवर्धन करने वालों में पुलिस के जवान, खिलाड़ी, सरकारी कर्मचारी, स्काउट-गाइड और छात्र शामिल थे। मैराथन में बास्केटबाॅल के इंटरनेशनल खिलाड़ी ओमप्रकाश ढाका, साइक्लिस्ट दयालाराम, राजेन्द्र एवं दिनेश सहित छात्रों; खिलाड़ियों से जिला कलेक्टर वेदप्रकाश ने मुलाकात की व परिचय प्राप्त किया। मैराथन को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त डाॅ. राकेश कुमार शर्मा ने गांधी पार्क से इसे हरी झंडी दिखाई और रैली मेजर पूर्ण सिंह सर्किल, अाम्बेडकर सर्किल, तुलसी सर्किल, बिश्नोई धर्मशाला से होते हुए जूनागढ़, फोर्ट डिसपेंसरी से कलेक्टर कार्यालय पहुंची जहां जिला कलेक्टर आरएसी के बैंड की स्वर लहरियां के बीच रैली का स्वागत किय।

मैराथन में बीकानेर के अलावा संभाग के अन्य तीनों जिलों से मशालें पहुंची। जिला खेल अधिकारी हरिराम चौधरी ने बताया कि ये मशालें 27 मार्च को जयपुर में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में पहुंचेगी। इस दौरान पर्यटन अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह, खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के श्रवण भांभू सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। अंत में खेल अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों का आभार जताया।

error: Content is protected !!