ब्राह्मण कल्याण परिषद का होली स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न

राजस्थान के बारां से फ़िरोज़ खान की रिपोर्ट
IMG-20170327-WA0076बारां। ब्राह्मण कल्याण परिषद का होली स्नेह मिलन समारोह कल रविवार को अटरू रोड़ स्थिति ताड़ के बालाजी पर सम्पन्न हुआ। जानकारी देते हुये कार्यक्रम संयोजक संजय तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बारां कोतवाली एसएचओ विजय शंकर शर्मा, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश संयोजक अनिल तिवारी, वशिष्ठ अतिथि सम्भागीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र दिक्षीत व महामंत्री बृजराज गौतम रहे। कार्यक्रम संरक्षक सम्भागीय महामंत्री नीरज नयन शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में पधारे अतिथियों ने भगवान परशुराम जी के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलीत कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश शर्मा ‘नेपाली’ ने किया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने सम्बोधित किया। जहां मुख्यअतिथि विजय शंकर शर्मा ने युवा ब्राम्हणों को मार्ग दर्शन देते हुये सामाजिक एकता का महत्व बताया। कार्यक्रम कार्यकारिणी की भी घोषणा की गई। जिसमें युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अंकूर सनाडय, प्रवक्ता सचिन सनाडय, युवा महिला जिला अध्यक्ष नितिका गौतम, छात्र प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हिंमाशु दुबे, छात्रा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अदिती शर्मा व प्राईवेट स्कूल एशोसियन छात्र प्रमुख राम पंडित को नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में भगवान शर्मा, पार्षद गौरव शर्मा, डाॅ. शोभित शर्मा, देवेन्द्र तिवारी, भानू शर्मा, रोहित व्यास, नवदीप शर्मा, शुभम शर्मा, अंशुल व्यास, कुणाल चतुवेदी, रितिक, मनीष, प्रशान्त, सुनील, अखिलेश, चिराग समेत दर्जनों समाज बन्धु उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!