140 श्रमिको को नही मिला भुकतान

baran samacharफिरोज़ खान
बारां 29 मार्च । बासथूनी प्रेमनगर सहरिया बस्ती करीब 140 श्रमिकों को अभी तक भी भुकतान नही मिला है । महेंद्र सुमन व् नरेश बेरवा, नाथूलाल ने बताया कि फ़रवरी माह में बनकुई तलाई पर काम किया था । जिसका भुकतान अभी तक भी नही हुआ है । वही उन्होंने बताया कि मनरेगा मजदूरी भी कम मिल रही है । अभी मनरेगा काम बंद है । फ़रवरी माह में 2 मस्टररोल चली थी । उसके बाद से ही बन्द है । और इन मस्टररोल का भुकतान भी नही हुआ है । इसी तरह पतपड़ी निवासी रामपाल सहरिया, विमला बाई, मोहनी बाई का 5-5 मस्टररोल का भुकतान अभी तक नही हुआ है । बाबूलाल पुत्र किशनलाल ने बताया कि 9 फ़रवरी व् 24 फ़रवरी में 2 मस्टररोल पर काम किया था जिसका मस्टररोल क्रमांक 19384व् 20546 है । रामपाल, बाबूलाल, बनवारीलाल, रूपा बाई, कमला बाई ने बताया कि नाहरगढ़ बैंक में कई बार चक्कर लगाने के बाद समय पर पैसा नही मिलता है । बनवारीलाल ने बताया कि अभी दो दिन पहले सुबह से ही बैंक के सामने लाइन में लग गया था । और जब नम्बर आया तो बैंक बंद होने का समय हो गया । और खाली हाथ लौटना पड़ा । अधिकतर मजदुर बैंक की कार्यप्रणाली से भी परेशान है । बैंक भी मनरेगा श्रमिको को समय पर भुकतान नही करता है । इस कारण मजदूरों को समय पर भुकतान नही होता है ।इस संबंध में मनरेगा सहायक कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि खाते में कोई त्रुटि के कारण इनका भुकतान रुक गया होगा । इस मामले को दिखवाकर इन मजदूरों का भुकतान करवाया जावेगा ।

error: Content is protected !!