बाड़मेर जिला मुख्यालय पर गाँधी नगर इलाके में एक विवाहिता ने अपने दो बच्चो के साथ पानी से भरे टांके में कूद कर इहलीला समाप्त कर ली ,जानकारी के अनुसार सांचोर पुलिस थाना में सिपाही दशरथ सिंह की पत्नी मधु कंवर में अपने मासूम बच्चो लक्षिता 6 वर्ष और 2 वर्षीय मोती सिंह को साथ लेकर घर में बने पानी के टांके में कूद गयी ,घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुँच तीनो को बाहर निकाल अस्पताल भेजा ,जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया ,घटना से पूरा क्षेत्र स्तब्ध हैं ,पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल ,कोतवाल देवाराम सहित पुलिस बल मौके पर पहुँच घटना का जायजा लिया ,
