सिपाही की पत्नी ने दो बच्चो सहित आत्महत्या की

badmer newsबाड़मेर जिला मुख्यालय पर गाँधी नगर इलाके में एक विवाहिता ने अपने दो बच्चो के साथ पानी से भरे टांके में कूद कर इहलीला समाप्त कर ली ,जानकारी के अनुसार सांचोर पुलिस थाना में सिपाही दशरथ सिंह की पत्नी मधु कंवर में अपने मासूम बच्चो लक्षिता 6 वर्ष और 2 वर्षीय मोती सिंह को साथ लेकर घर में बने पानी के टांके में कूद गयी ,घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुँच तीनो को बाहर निकाल अस्पताल भेजा ,जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया ,घटना से पूरा क्षेत्र स्तब्ध हैं ,पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल ,कोतवाल देवाराम सहित पुलिस बल मौके पर पहुँच घटना का जायजा लिया ,

error: Content is protected !!