कलक्टर डॉ. सिंह ने ग्राम पंचायत शुभधरा मंे रात्रि चौपाल के तहत की जनसुनवाई
फ़िरोज़ खान
बारां, 1 अप्रेल। जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने कहा कि गांव में स्वच्छता बनाये रखने एवं बीमारियांे से बचाव के लिए आवश्यक है कि खुले में शौच जाने की बुराई को समाप्त किया जाये। प्रत्येक ग्रामवासी को घर में शौचालय का निर्माण करवाकर उसका उपयोग करना चाहिए, जिससे गांव में स्वच्छता व स्वास्थ्य के उच्च मापदंड स्थापित कर सर्वांगीण विकास किया जा सके।
डॉ. सिंह शुक्रवार को शाहबाद पंचायत समिति की ग्राम पंचायत शुभधरा के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित रात्रि चौपाल के तहत जनसुनवाई में ग्रामवासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खुले मंे शौच जाना एक सामाजिक अभिशाप है, इससे कई बीमारियां फैलती है, और सबसे अधिक बच्चें प्रभावित होते है और उल्टी-दस्त व कुपोषण के कारण कई बच्चों की मृत्यु तक हो जाती है, साथ ही घर की महिला व बेटी के लिए खुले में शौच के लिए जाना महिला अस्मिता को ठेस पहुंचाता है एवं गांव की प्रतिष्ठा पर भी प्रश्नचिह्न लग जाता है। साथ ही उन्होंने बताया कि स्वस्थ भारत मिशन के तहत घर में शौचालय निर्माण करने पर सरकार द्वारा 12 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है, जिसका सभी को लाभ लेते हुए स्वच्छता व स्वास्थ्य के अभियान में सहभागी बनना चाहिए।
उन्होंने जनसुनवाई में आमजन की अतिक्रमण, बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, बीपीएल सूची में नाम जोड़ने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पंजीकृत करने, राशनकार्ड बनवाने समेत विभिन्न समस्याओं की सुनवाई करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित राहत दिलवाने के निर्देश प्रदान किए। कलक्टर डॉ सिंह ने ग्रामवासियों को बैंक खाता खुलवाने, आधार व भामाशाह कार्ड बनवाने की बात कही, जिससे केन्द्र व राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को सीधे बैंक खाते में सुनिश्चित किया जा सके।
इस अवसर पर सरपंच, एडीएम शाहबाद रामप्रसाद मीणा, उपखण्ड अधिकारी भूपेन्द्र कुमार, विकास अधिकारी, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, ग्रामवासी आदि मौजूद थे ।