भरतपुर, 2 अपै्रल। महिला एवं बाल विकास विभाग, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि मेले हमारे पुरातन सांस्कृतिक परम्पराओं के वाहक हैं तथा इनके द्वारा हम नई पीढी को अपने क्षेत्र की सांस्कृतिक परम्पराओं से अवगत कराते हैं।
महिला एवं बाल विकास विभाग की राज्य मंत्री श्रीमती भदेल नगर कस्बे में आयोजित श्रीराम रथ यात्रा एवं मेला का विधिवत मंत्रोच्चारण की वैदिक परम्परा के साथ ध्वज पूजन एवं ध्वजारोहण कर शुभारम्भ करते हुये इस अवसर पर आयोजित समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में नवीन तकनीकी के कारण लोगों की व्यस्तता बढ जाने के कारण लोग एकल परिवार के रूप में जीवन यापन कर रहे हैं तथा अपनी पुरातन संस्कृति से दूर होकर पाश्चात्य संस्कृति की ओर झुकाव बढ रहा है जो कि एक चिन्ता का विषय है। उन्होंने इस अवसर पर नगर एवं डीग पंचायत समिति मुख्यालयों पर समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय भवनों के निर्माण के लिये 50-50 लाख रूपये देने की घोषणा की । उन्होंने कहा कि आंगनबाडी रहित क्षेत्रों में नये आंगनबाडी केन्द्र स्थापित करने के लिये जिला प्रशासन द्वारा भूमि उपलब्ध कराने पर 7 लाख रूपये आंगनबाडी भवन निर्माण के लिये बजट आवंटन कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं का सशक्तिकरण कर स्वरोजगार से जोडने के लिये विभिन्न व्यवसायों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसका महिलाएंे अधिक से अधिक लाभ उठाकर परिवार को आर्थिक संबल प्रदान करें।
समारोह की अध्यक्षता करते हुये नगर विधायक श्रीमती अनीता सिंह ने कहा कि मेलों से आपसी सौहार्द को बढावा मिलता है तथा मेलजोल एवं भाईचारे की भावना का भी विकास होता है। समारोह के विशिष्ट अतिथि राजस्थान खादीबोर्ड के अध्यक्ष शम्भू दयाल बडगूजर ने कहा कि आज के दौर में पुनः खादी की ओर आमजन का रूझान बढ रहा है तथा खादी की उपयोगिता बढी है ।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामोद्योगों को बढावा देने के लिये युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण खादी बोर्ड द्वारा दिलाये जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर विधायक विधानसभा क्षेत्र के 100-100 युवक एवं युवतियों की सूची प्रशिक्षण हेतु उपलब्ध करायें तो युवाओं को प्रशिक्षत कर स्वरोजगार दिलाया जायेगा। विशिष्ट अतिथि लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने कहा कि लुपिन संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को विभिन्न व्यवसायों का प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के माध्यम से बेरोजगारी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिये संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशिक्षण केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि भरतपुर विधायक विजय बंसल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न वर्गो के लिये जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालित की जा रही हैं। उन्होंने आमजन से इन जनकल्याकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आगामी 2 वर्ष की अवधि में राज्य के समस्त जिलों के विकास में कोई कसर नहीं छोडी जायेगी।
इसके पश्चात महिला एवं बाल विकास विभाग की राज्य मंत्री श्रीमती भदेल ने नगर स्थित मेला मैदान में लुपिन संस्था द्वारा विकसित ग्रामीण हाट बाजार के शैडों का लोकार्पण किया तथा परशुराम पाठाशाला भवन में लुपिन संस्था द्वारा विकसित नंदघर भवन का भी उद्घाटन किया।
