फ़िरोज़ खान
सीसवाली 3 अप्रेल । स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर का एक अप्रेल को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में विलय होते ही यहाँ स्थित एसबीबीजे शाखा का स्वरूप सोमवार बदल गया । शाखा के बाहर अब एसबीआईं का बोर्ड लगा दिया गया है । वही शाखा परिसर की रंगाई पुताई सहित अन्य सुचना पट्ट भी इसी अनुरूप बदल दिए गए ।बैंक में अब एसबीआई की स्टेशनरी का ही प्रयोग चालू हो गया है । शाखा प्रबंधक बी मंडल ने बताया कि इस बैंक के सभी ग्राहक एसबीआई बैंक के उपभोक्ता हो गए है । उन्होंने बताया कि बैंक को दुल्हन की तरह सजाया गया है । और आने वाले सभी ग्राहकों का मुंह मीठा करवाया गया । और ग्राहकों का स्वागत किया । हालांकि इस विलय के बाद एसबीआई बैंक के नियम लागू होने से ग्राहकों की जेब पर कुछ अधिक भार पड़ेगा । क्योंकि 1 अप्रेल से ही चेक बुक वाले बचत खाते में न्यूनतम जमा राशि रखने की अनिवार्यता पहले की अपेक्षा 500 की जगह चार गुना बढ़कर दो हजार रुपए कर दी गयी है । वही चालू खाते में यह सीमा दुगनी कर 5 हजार की जगह 10 हजार होगी । बिना चेक बुक वाले बचत खातों में भी अब 1000 का बैलेंस रखना अनिवार्य होगा ।
