भाई ही बना भाई का दुष्मन
बाड़मेर 03 अप्रैल
गांव मोगावा ग्राम पंचायत हाथला निवासी नारायण सुथार ने अपने छोटे भाई के जाली हस्ताक्षर कर विद्युत विभाग चौहटन में शपथ पत्र दिया इस पर जब छोटे भाई ने वकिल के जरिए नोटिस दिया तो नारायण ने अपने छोटे भाई को झूठे मुकदमें में फंसा कर नौकरी से बर्खास्त कराने एवं जान से मारने की धमकी दी, छोटे भाई ने अपने साथ होती ज्यादती के कारण पुलिस थाना चौहटन में रिपोर्ट देकर नारायण के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।
नरेष कुमार
मो. 9649344152