फ़िरोज़ खान
बारां 4 अप्रेल । भंवरगढ़ तेजाजी डांडा इंद्रा कॉलोनी सहरिया बस्ती में पेयजल संकट से लोग परेशान हो रहे है । कांति बाई सहरिया, गोवन्दी बाई ने बताया कि बस्ती में लगी मोटर खराब होने के कारण लोगो को पीने के पानी के लिए परेसान होना पड़ रहा है । मोटर खराब होने के कारण लोग पानी के लिए इधर उधर भटक रहे है । उन्होंने बताया कि सुबह उठते ही पहले पीने का पानी का इंतजाम करना पड़ता है । उसके बाद मजदूरी पर निकल जाते है । और शाम को मजदूरी से लौट कर आने पर फिर पानी के लिए बर्तन उठाकर निकल जाते है । महिलाओ ने बताया कि हमारे तरफ भी नल कनेक्शन हो जाये तो पानी की समस्या से छुटकारा मिल जाये । उन्होंने बताया कि हमारे मोहल्ले में लाइन बिछी हुई नही है । मगर रॉड तक तो लाइन आ रही है । उन्होंने इस मोहल्ले को जोड़ने की मांग रखी है । इस संबंध में जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता जीवनलाल राठौर ने बताया कि बस्ती में लगी टंकी को एक दो दिन में चालू कर दिया जावेगा । वहीँ इंद्रा कॉलोनी के लिए एक टंकी व् दो किलोमीटर पाइप लाइन का लगभग 49 लाख का प्रस्ताव बनाकर भेज रखा है ।
