राजस्थान ग्राम सेवक संघ जैसलमेर ने भेजा ज्ञापन

IMG-20170403-WA0002भंवरलाल गर्ग जिला मंत्री राज. ग्राम सेवक संघ जैसलमेर ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि प्रदेषाध्यक्ष के आव्हान पर 03/04/17 को जिला कलेक्टर महोदयके माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदया एवं पंचायती राज मंत्री माननीय राजेन्द्र जी राठोड पंचायती राज मंत्री को ज्ञापन भेजा गया पदमाराम प्रजापत अध्यक्ष के नेतृत्व के साथ बलंवत सिंह चौधरी प्रदेष प्रतिनिधी, हिम्मतारामजी, प्रताप जी राजमल, राणूलाल जी आदि ग्राम सेवक संघ द्वारा ज्ञापन कि निम्नाकिंत मांगे रखी गई
1. राजस्थान ग्राम सेवक संघ के 11 सूत्रीय मांग पत्र पर सकारात्मक कार्यवाही नही करने दिनांक 10 अप्रेल को प्रदेष कार्यकारिणी एवं सेवानिवृत ग्राम सेवकों द्वारा स्मारक जयपुर पर अमरण अनषन
2. 14 अप्रेल से राज्य सरकार के पटटे जारी करने का अभियान का बहिष्कार करना प्रदेष के समस्त ग्राम सेवकों द्वारा सामूहिक अवकाष एवं ग्राम पंचायतों पर तालाबंदी कर पंचायत समिति स्तर पर धरणा
3. 10 मार्च से स्वच्छ भारत मिषन, प्रधानमंत्री आवास योजना का पूर्ण बहिष्कार किया जा रहा है।

error: Content is protected !!