मालवीय नंबर सेक्टर 7 से कम दबाव की शिकायत पर विभाग ने जांची पाइप लाइनें

एक बंद कनेक्शन को बैक प्रेशर से किया साफ, क्षेत्र में अब आ रहा है 7-8 पीएसआई प्रेशर से पानी।
jaipur samacharजयपुर, 05 अप्रेल। मालवीय नगर के सेक्टर नंबर 7 में पानी के कम प्रेशर की शिकायत पर जलदाय विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए क्षेत्र की पाइप लाइनों की सघनता से जांच की। जांच में एक कनेक्शन चॉक पाया गया, जिसे साफ करवाकर क्षेत्र में पर्याप्त प्रेशर से जलापूर्ति की जा रही है।
अधीशाषी अभियंता श्री रामरतन डोई ने बताया कि सेक्टर नंबर 7 में कम दबाव से पानी आने की शिकायत पर विभाग ने सोमवार को क्षेत्र में पाइप लाइनों की सघनता से जांच की। इस दौरान पाया गया कि उपभोक्ता मकान नंबर 7/327 का सर्विस कनेक्शन चॉक था। कनेक्शन को बैक प्रेशर देकर साफ कर क्षेत्र में जलापूर्ति प्रारंभ की गई।
उन्होंने कहा कि सहायक अभियंता ने जलापूर्ति के बाद इलाके में प्रेशर को भी जांचा। क्षेत्र में प्रेशर 7-8 पीएसआई पाया गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पानी के प्रेशर की कोई शिकायत नहीं है, वहीं सर्विस कनेक्शन को दुरूस्त रखने की जिम्मेदारी उपभोक्ताओं की स्वयं की होती है।

error: Content is protected !!