भटेड़ी धाम पर राम मंदिर निर्माण के लिए किया भूमि पूजन

IMG-20170405-WA0225फ़िरोज़ खान
सीसवाली 5 अप्रेल । आज रामनवमी के शुभ अवसर पर श्रीमदभागवत् गोशाला भटेड़ी बालाजी धाम सीसवाली पर भगवान श्री राम मन्दिर के भव्य निर्माण के लिए विधिवत पूजा अर्चना कर भूमी पूजन किया गया । पंडित गोपिबल्लभ द्वारा पूजा अर्चना कर मंदिर निर्माण की नींव रखी । भटेड़ी धाम से जुड़े ओमप्रकाश मेड़तवाल, राधेश्याम नागर ने बताया कि मंदिर में राम दरबार व् बजरंग बली के मंदिर का निर्माण होगा । भूमि पूजन के अवसर पर पुर्व सरपंच ओम प्रकाश नागर, भगवती प्रसाद गौतम, लटूर लाल मीणा, चंद्रप्रकाश मीणा घोड़ीगांव, मनोज सोनी, मनोज माली, शिवप्रसाद खण्डेलवाल सहित आदि भक्तगण मौजूद थे ।

error: Content is protected !!