राजस्थानी भाषा को मान्यता और पंजाबी समाज को अकादमी दे सरकार

24 घंटे चले सिंधी चैनल
bikaner samacharबीकानेर 7/4/17 । सिंधी भाषा दिवस 10 अप्रैल को मनाया जाएगा। सिंधी अदबी संस्थाओं व समाज द्वारा विभिन्न आयोजन होंगे। इस मौके पर सिंधी नाटककार-उपन्यासकार मोहन थानवी ने राज्य व केन्द्र सरकार को पत्र लिखकर मांगें दोहराई है कि 1 लोक कला – सँस्कृति, भाषा साहित्य सँरक्षण – सँवर्द्धन के लिए राजस्थानी भाषा को मान्यता शीघ्र दिलवाएं 2. 24 घँटे सिँधी चैनल शुरू करने और राजस्थान मेँ पँजाबी अकादमी को क्रियाशील बनाने की माँगें जल्द पूरी की जाएं।
सिँधी भाषा दिवस 10 अप्रैल मनाया जाता है । 1967 में इसी दिन सिँधी भाषा को 8वीँ अनुसूची मेँ शामिल किया गया था । इस दिन की महत्ता को और बढ़ाते हुए केंद्र सरकार को राजस्थानी भाषा को मान्यता प्रदान कर अब पूर्ण सम्मान देना ही चाहिए। पँजाबी समाज के प्रमुख पर्व वैशाखी पर राजस्थान मेँ पँजाबी अकादमी के लिए भी सकारात्मक कदम उठाना और राजस्थानी को मान्यता देकर जनभावनाओँ का सम्मान करना चाहिए ।
– मोहन थानवी; बीकानेर

error: Content is protected !!