8-9 माह से नही मिला मनरेगा भुकतान

baran samacharफ़िरोज़ खान
बारां 7 अप्रेल । बकनपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय के 11 मनरेगा श्रामिको को फरवरी व जून 2016 का भुकतान करीब 8-9 माह निकल जाने के बाद भी अभी तक इनको भुकतान नही मिला है । सरकार 15 दिन में भुकतान करने के बात करती है । वही बारां जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र किशनगंज व शाहाबाद में समय पर मनरेगा भुगतान नही होता है । यहाँ तक कि अभी भी सैकड़ो श्रमिक ऐसे है जिनका कई महीनों से भुकतान नही हुआ है । और आये दिन बैंको के चक्कर लगाते रहते है । आने जाने में ही इनका पैसा खर्च हो जाता है । जितनी मजदूरी इनको मिलेगी उतना तो इनका खर्च हो जाता है । बकनपुरा के श्रमिक कालूलाल 3, कन्या बाई 2, मांगीलाल 2, रीना बाई 2, महिपाल 1, कस्ता 1, राधा बाई 1, बसंती,4 उर्मिला 1, रामचरण,3 पाना बाई 4, जमना बाई का 2 मस्टररोल का भुकतान अभी तक नही मिला है । इन श्रामिको ने बताया कि ग्राम पंचायत व पंचायत समिति किशनगंज को भी कई बार अवगत करा दिया गया उसके बाद अभी तक भुकतान नही मिला है । इस सम्बंध में विकास अधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि इस तरह का मामला है तो इसको दिखवाते है । और इनका जल्दी ही भुकतान करवाया जावेगा ।

error: Content is protected !!