जूझारसिंह आगौर दीनदयाल वाहिनी के जिला अध्यक्ष मनोनित

Untitledबाड़मेर 07 अप्रैल
घनष्याम तिवाड़ी द्वारा 19 दिसम्बर 2015 को राजस्थान की रक्षा तथा आर्थिक न्याय और सामाजिक समरसता के उद्देष्य की पूर्ति के लिए राजस्थान में दीनदयाल वाहिनी का गठन किया गया है पुरे राजस्थान में इस वाहिनी की कार्यकारिणी बनाई गई है आज जूझारसिंह आगौर को बाड़मेर का जिलाध्यक्ष मनोनित किया गया है जूझारसिंह जल्दी ही जिला स्तर पर कार्यकारिणी गठित करेगें।
जूझारसिंह के जिलाध्यक्ष मनोनित करने पर बाड़मेर कर जनता भारी हर्ष एवं खुषी का माहोल है जूझारसिंह का माला पहनाकर स्वागत किया गया इस दौरान ये रहे उपस्थित रहे प्रवीणसिंह आगौर, देवीसिंह ताणू, मलसिंह मगरा, ओम सोनी, दिलीप सैन आदि उपस्थित रहे।

प्रवीणसिंह आगौर
मो. 9982051999

error: Content is protected !!