बीकानेर, 8 अप्रैल 2017। बीकानेर पंजाबी महासभा द्वारा 13 अप्रैल को रेलवे ग्राउंड मंे मनाए जाने वाले पंजाबी दिवस वैशाखी पर्व पर समाज की विशेष योग्यता प्राप्त प्रतिभाओं एवं समाज के वृद्धजनों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा बीकानेर क्षेत्र के पंजाबी समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का रजिस्ट्रेशन वैशाखी महोत्सव स्थल रेलवे ग्राउंड पर किया जाएगा। इन आयोजनों सहित महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर शनिवार 8 अप्रैल को महासभा की बैठक अध्यक्ष नरेश चुग की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने बताया कि महासभा द्वारा पिछले 15 वर्षों से विवाह योग्य युवक युवतियों का रजिस्ट्रेशन किया जाता रहा है। नरेश चुग ने बताया कि इस बार भी रजिस्ट्रेशन निशुल्क ही किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन फार्म सदस्यों से प्राप्त किए जा सकते हैं। संस्था महासचिव सुभाष भोला ने बताया कि शिक्षा, समाजसेवा, खेलकूद आदि क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धियों को प्राप्त कर समाज का नाम गौरवान्वित करने वालों, उच्च आरएएस, आईएएस, सरकारी विभागों में उच्चाधिकारी के पद प्राप्त करने वाली शख्सियतों, को , जिनका नामांकन समाज के लोगों द्वारा किया गया है, उन्हें अतिथियिों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। संरक्षक गौतम लाल खिवानी ने बताया कि 13 अप्रैल को स्थानीय रेलवे ग्राउंड में वैशाखी महोत्सव के विभिन्न चरणों में पंजाबी संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रम युवाओं द्वारा प्रस्तुत कर बीकानेर में मिनी पंजाब को उकेरा जाएगा। मनोहर लाल छाबड़ा, विक्की चढ्ढ़ा, हरभगवान अनेजा, सतीश मुटरेजा ने महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की।
भवदीय
महासचिव
बीकानेर पंजाबी महासभा, बीकानेर