बाड़मेर:- कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ेरा ने राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को ज्ञापन भेजकर सिलिकोसिस बिमारी से ग्रसित व्यक्तियों को पालनहार योजना में ष्षामिल करने की मांग की हैं मजदूर नेता लक्ष्मण बड़ेरा ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे श्रम मंत्री जसवन्त सिंह यादव, खान मंत्री सुरेन्द्र पाल सिंह टी.टी. मुख्य सचिव ओ.पी. मीणा श्रम विभाग के प्रमुख ष्षासन सचिव रजत मिश्रा वित विभाग के प्रमुख ष्षासन सचिव व रिटेल के अध्यक्ष व खान विभाग के प्रमुख ष्षासन सचिव को पत्र भेजकर अवगत कराया कि पत्थर की खानों से खनन करते वक्त उड़ने वाले पत्थर के कणों व पत्थर की घड़ाई या तरासने के समय कट्टर मषीन से उड़ने वाले रेत के कण कारीगर व मजदूरों को फेफड़ों में ष्ष्वास के साथ घुस जाति है पत्थर के ष्यह कण फेफड़ों में घूसने के बाद फेफड़ों को नुकसान पहुचाते जिससे कारीगर व खान मजदूर सिलिकोसिस बिमारी से ग्रसित हो जाते है। इस बिमारी के कारण सांसे फुलने व दम घुटने लगता है भूख कम लगती ,पिड़ित दुर्बल व कमजोर हो जाता है कमाने की क्षमता खत्म हो जाती है।
मजदूर नेता लक्ष्मण बड़ेरा ने मुख्य मंत्री को अवगत कराया कि पत्थर की खदानों में हाडतोड़ मेंहनत करके पत्थर तरसकर अमीरों के महकनुमा मकान बनाने वाला मजदूर कारीगर सिलिकोसिस बिमारी से ग्रसित होकर तड़फ-तड़फकर जीवन व्यतीत करता है पिड़ित के सामने रोजी-रोटी व परिवार के पालन पोषण की समस्या उत्पन्न हो जाती है तथा बच्चे स्कूल छोड़कर बाल मजदूरी करने लग जाते है जिससे उनका भवि अंधकार मय हो जाता है ।
मजदूर नेता लक्ष्मण बड़ेरा ने कहा कि जिस तरह सरकार ने एड्स पिड़ित व कुष्ट पिड़ित परिवारों को पालनहार भोजन में षामिल किया उसी तरह सिलिकोसिस बिमारी से पिड़ित परिवारों को राज्य की पालनहार भोजन में षामिल कर बरबाद हो रहे बच्चों व उनकी पत्नियों को संरक्षण प्रदान करने का आग्रह किया है ।