बाड़मेर। सरपंच संघ 2 वर्षो से लम्बित मांगों के निराकरण को लेकर 14 अप्रैल से ग्राम पंचायतों में तालाबंदी एवं 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर दिल्ली में विषान प्रदर्षन करेगा। राजस्थान सरपंच पंचायतीराज के संस्थापक प्रदेष में पंचायतीराज के सषक्तिकरण एवं गा्रम पंचायतों में केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में राज्य सरकार के अधिकारियों द्वारा पूर्णत अव्यवहारिक परिपत्र एवं आदेषा द्वारा उत्पन्न की गई जटिलताओं के निराकरण करने की मांग 2 वर्षो से लम्बित है। प्रदेष के सरपंचों द्वारा पूर्व में 2 नवम्बर 2015 तथा 1 अप्रैल 2016 को हजारों की संख्या में प्रदेष की राजधानी जयपुर में विधानसभा पर विषाल प्रदर्षन कर पंचायतीराज के सषक्तिकरण एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री द्वारा सरपंचों की मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही का आष्वासन दिया गया था लेकिन मुख्यमंत्री एवं मंत्री द्वारा सरपंच संघ के साथ बार बार बैठकें तो की लेकिन आज कोई सकारात्मक आदेष प्रसारित नहीं किया।
14 अप्रैल को बाबा भीमराव अम्बेडकर की जयंति से राजस्थान सरकार को पट्टा जारी करने के अभियान का बहिष्कार कर प्रदेष की समस्त ग्राम पंचायतों के ताला लगाकर चाबी पंचायत समितियों में विकास अधिकारियों को जमा करवा दी जाएगी। जब तक आदेष पसारित नहीं किया जायेगा तब तक ताले नहीं खोले जायेगें। इसके उपरान्त भी आदेष प्रसारित नहीं किया जाता है तो 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस पर दिल्ली के लिए कूच करेगें एवं दिल्ली में जंतर मंतर पर विषाल सभा एवं प्रदर्षन कर प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षण करेगें।
उगमसिंह राणीगांव
जिलाध्यक्ष