14 अप्रैल से पंचायतों में करेगें तालाबंदी
बाड़मेर। राजस्थान ग्रामसेवक प्रदेष संगठन के आह्वान पर बाड़मेर जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में 14 अप्रैल से राज्य सरकार के पट्टा अभियान क बहिष्कार करते हुए तालेबंदी कर ग्रामसेवक अनिष्चितकालीन हड़ताल पर जायेगें। राज्य सरकार द्वारा ग्रामसेवक संघ की 11 सूत्रीय मांगों तथा ग्राम पंचायतों में सुधार से संबंधित विधानसभा में पंचायतीराज मंत्री द्वारा की गई घोषणाओं पर अभी तक आदेष जारी नहीं करने व वेतन विसंगती दूर कर 3600 पे ग्रेड स्वीकृत करने की मांग नहीं माने जाने पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार बाड़मेर जिले के समस्त ग्रामसेवक 14 अप्रैल से ग्राम पंचायतों में ताले लगाकर चाबीया सरपचों को सौपकर पंचायत समिति मुख्यालय पर अनिष्चित कालीन धरना प्रारम्भ करेगें। गत तीन अप्रैल को इसकी सूचना ज्ञापन द्वारा जिला कलेक्टर तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी के मार्फत राज्य सरकार को प्रेषित की जा चुकी है।
प्रस्तावित आन्दोलन पर अंतिम निर्णय बाड़मेर जिले के समस्त ब्लॉक अध्यक्षों कार्यकारिणी सदस्यों व जिला कार्यकारिणी की बाड़मेर मुख्यालय पर 9 अप्रैल 2017 को जिलाध्यक्ष मूलाराम पूनिया की अध्यक्षता एवं सरपंच संघ जिलाध्यक्ष उगमसिंह राणीगांव की अध्यक्षता मंे आयोजित बैठक में सर्व सहमति से प्रस्ताव पारित कर प्रदेष संगठन के हर आह्वान की अक्षरःतह पालना करने की सहमति व्यक्त की गई। बैठक में सरपंच संघ उगमसिंह राणीगांव, ग्रामसेवक संघ जिलाध्यक्ष मूलाराम पूनिया, जिला संयोजक ओमप्रकाष जांगिड़, प्रदेष प्रतिनिधि वागाराम पटेल, जिला मंत्री भगवानाराम, गोकुलराम जांगिड़, विजय चौहान, तेजाराम माली, विमला चौधरी, अमराराम गोदारा, लक्ष्मण सुथार, खुमाराम सेंवर, चिमनाराम समदड़ी, मुकेष कुमार, चम्पालाल गर्ग, रेखाराम चौधरी, मोहनलाल शारदा, रामाराम तंवर, हिमथ आंजणा, पदमसिंह, चन्द्रप्रकाष पंवार, नखतकरण, श्यामसुन्दर, देवेन्द्र चौधरी, नरेन्द्रसिंह, तेजप्रकाष, हुकमाराम, खीयाराम, रिड़मलराम, लखनदान सहित जिले भर के ग्रामसेवक उपस्थित थे।
(मूलाराम पूनिया)
जिलाध्यक्ष
रा.ग्रा.रो.संघ, बाड़मेर