कब्रिस्तान में लगी आग समय पर पाया काबू

IMG-20170408-WA0209फ़िरोज़ खान
सीसवाली 9 अप्रेल । कस्बे में फकीर समुदाय की मस्ज़िद के सामने स्थित कब्रिस्तान में शनिवार को अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई । सूचना मिलते ही अहले जमात ईदगाह कमेठी के सदस्य शाहिद गहलोत, सलीम अंसारी, आबिद अंसारी, अशफ़ाक़ अंसारी, नाजिद अंसारी, अशफ़ाक़ हुसैन, पुर्व सरपंच ओमप्रकाश नागर ने भी आग बुझाने में सहयोग किया । अगर समय पर सूचना नही मिलती तो जनहानि भी घटित हो सकती थी । आस पास बस्ती है । और लोगो का आना जाना बना रहता है । आग कैसे लगी इसका पता नही चल पाया है ।

error: Content is protected !!