श्री हनुमान जयंती के अवसर पर होंगे बड़ां बालाजी पर धार्मिक कार्यक्रम

राजस्थान के बारां से फ़िरोज़ खान की रिपोर्ट
Bada BalaJIबारां 09 अप्रेल। श्री बड़ां बालाजीधाम जन कल्याण समिति, बड़ां तहसील बारां की बैठक 09 अप्रेल, रविवार को मंदिर परिसर में समिति अध्यक्ष हंसराज मीणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

समिति अध्यक्ष हंसराज मीणा ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि समिति द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार आगामी 11 अप्रेल पूर्णिमा मंगलवार, शुक्ल पक्ष चैत्र माह विक्रम संवत 2074 को श्री हनुमान जयंती के अवसर पर समिति द्वारा धूमधाम से विभिन्न धार्मिक आयोजन किये जाएंगे। अध्यक्ष मीणा ने बताया कि श्री बड़ां बालाजी मंदिर प्रांगण में 10 अप्रेल, सोमवार को प्रातः 7.30 बजे रामायण जी की स्थापना की जाएगी तथा 11 अप्रेल को प्रातः 7.15 बजे महा अभिषेक कार्यक्रम एवं 251 सुंदरकाण्ड तथा हनुमान चालीसा का पठन किया जाएगा। दोपहर 1 बजे रामायण एवं अनुष्ठान की पूर्णाहूति होने पर भोग एवं आरती का आयोजन होगा। बड़ंा बालाजीधाम पर विभिन्न स्थानों से आने वाले पदयात्रियों के लिए समिति द्वारा भोजन की व्यवस्था की जावेगी।

मीणा ने बताया कि 11 अप्रेल को ही रात्रि 8 बजे भक्तजनों द्वारा सामूहिक संगीतमय सुंदरकाण्ड तथा रात्रि 9.30 बजे महा आरती एवं प्रसाद का वितरण रखा गया है। उक्त धार्मिक कार्यक्रमों में सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से अपने परिवारजनों, इष्टमित्रों सहित अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धार्मिक लाभ प्राप्त करने हेतु श्री बड़ां बालाजीधाम जन कल्याण समिति, बड़ां द्वारा आग्रह किया है।

error: Content is protected !!