जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
फ़िरोज़ खान
बारां 10 अप्रेल। ग्राम हनोतिया तहसील शाहबाद में दलित परिवारों द्वारा स्थापित की गई डाॅ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को हटाए जाने के संबंध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने सोमवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर प्रतिमा नही हटाने की मांग की गई।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल ने बताया कि भारत के संविधान निर्माता, दलितों के मसीहा डाॅ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का ग्राम हनोतियां तहसील शाहबाद में शुक्रवार को श्रीमती कल्लोबाई पूर्व जिला परिषद सदस्य द्वारा लोकार्पण किया गया था, जिसे भाजपा नेताओं के दबाव में आकर प्रशासन द्वारा हटाए जाने को लेकर दलित परिवारों के व्यक्तियों को बेवजह परेशान किया जा रहा है। स्थानीय सांसद श्री दुष्यंत सिंह के गृह क्षेत्र में शाहबाद पुलिस द्वारा दलितों को जबरदस्ती पुलिस थाने में बंद कर बाबा साहब की प्रतिमा हटाने के लिए डराया-धमकाया जा रहा है। आदिवासी क्षेत्र शाहबाद के ग्राम हनोतिया में दलित समाज के व्यक्तियों ने अपनी मेहनत की कमाई से बाबा साहब डाॅ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा बनवाकर सरकारी भूमि पर स्थापित करवायी गयी है जिसे प्रशासन हटाने पर तुला हुआ है। मेघवाल ने बताया कि गत शनिवार को ग्राम हनोतिया के दलित समाज के श्री सीरिया जाटव, श्री मंगा जाटव तथा श्री जीवन जाटव को शाहबाद पुलिस द्वारा जबरदस्ती थाने में बिठाकर उनसे मारपीट की गई तथा उन्हें बाबा साहब की स्थापित की गई प्रतिमा को हटाने के लिए डराया-धमकाया गया।
मेघवाल ने ब्लाॅक अध्यक्ष किशनगंज संदीप शर्मा, प्रधान किशनगंज सेवाराम मीणा, उप प्रधान रामहेत मीणा, पूर्व नगर परिषद सभापति कैलाश पारस, बनवारी मीणा माथना, तेजस सुमन के साथ जिला कलेक्टेªट पहुंचकर जिला कलक्टर को ज्ञापन देते हुए दलित समाज के व्यक्तियों द्वारा अपनी मेहनत की गाढी कमाई से स्थापित की गई बाबा साहब की प्रतिमा को नही हटाए जाने की मांग करते हुए बताया कि यदि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की स्थापित की गई प्रतिमा को हटाया जाता है तो इसको लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा उग्र प्रदशर्न किया जाएगा एवं यदि किसी प्रकार से कानून व्यवस्था की स्थिति बिगडती है तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी।