फ़िरोज़ खान
कोटा 10 अप्रैल । सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आॅफ इण्डिया की कोटा उत्तर विधानसभा की ओर से आज दिनांक 10 अप्रैल 2017 को वार्ड नं 19 की वार्ड की समस्याओं को लेकर जिला सचिव जावेद हुसैन की अगुवाई में नगर निगम महापौर को ज्ञापन दिया गया।
जिला सचिव जावेद हुसैन ने बताया कि सकतपुरा स्थित वार्ड नं 19 में स्थित दुआाखाल के नाले की कई वर्षो से सफाई नहीं हुई है साथ ही नाला जर्जर अवस्था में पंहुच चुका है जिससे कभी भी नाले की दीवार टूट सकती है और दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है नाले की सफाई नहीं होने की वजह से गंदगी का अम्बार लगा हुआ है जिससे आसपास दुर्गंध होने की वजह से कई तरह की बिमारियां होने का अंदेशा बना रहता है जिसकी शिकायत कई बार नगर निगम व पार्षद विकास तंवर को भी दी जा चुकी है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
जिला सचिव जावेद हुसैन ने कहा कि महापौर महोदय को ज्ञापन प्रस्तुत कर नाले की मरम्मत व सफाई बरसात से पूर्व करवाने की मांग की जिससे क्षैत्रवासियों को परेशानियों का सामना ना करना पडें।
ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में कोटा उत्तर विधानसभा सचिव सरोश खान, सदस्य जाहिद सहित वार्ड कमेटी के मजीद, आसिफ, शाहरूख, अजरू, इम्तियाज व अन्य मौजुद थे।