धर्मपे्रमी बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में पधारने का आव्हान
फ़िरोज़ खान
बारां 09 अप्रेल। श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर 11 अप्रेल 2017 मंगलवार को सांय 4.00 बजे बड़ के बालाजी, प्रताप चैक, बारां से पदयात्रा श्रीबडांधाम बालाजी के लिए प्रस्थान करेगी।
श्री पाश्र्वनाथ मानव सेवा चेरिटेबल की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला जैन भाया ने बताया कि अन्नपूर्णा नगरी में श्री हनुमान जन्मोत्सव को लेकर श्रीबड़ां बालाजी जन कल्याण समिति द्वारा श्री बालाजीधाम पर संगीतमय सुंदरकाण्ड व विशाल महाआरती का 11 अप्रेल को आयोजन रखा गया है। इस धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने हेतु उनके साथ सैकड़ों की संख्या में प्रथम पदयात्रा बड़ वाले बालाजी, प्रताप चैक से प्रारंभ होकर धर्मादा चैराहा, गोपाल कालोनी, समसपुर, खेडली होते हुए बड़ा बालाजीधाम पहुंचेगी।
समाजसेवी श्रीमती भाया ने बताया कि इसी प्रकार ग्राम कोयला, मांगरोल, बोहत, सीमली, आंकेडी, अंता एवं मियाडा से भी सैकडों की संख्या में धर्मप्रेमी बंधु पदयात्रा करते हुए श्री बड़ां बालाजीधाम पर पहुंचेंगे। यहां पर श्री बड़ां बालाजी जन कल्याण समिति पदाधिकारियों द्वारा पदयात्रियों का स्वागत किया जावेगा तथा उनके लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई है। इसके पश्चात संगीतमय सुंदरकाण्ड, महाआरती एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया है।
श्रीमती भाया ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं एवं माता-बहिनों से इस प्रथम पुनीत पदयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर धर्म लाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया।