फ़िरोज़ खान
बारां 13 अप्रेल । वृद्धजन, विधवा, विकलांग पेंशन के लिये भटकते सहरिया समुदाय के लोग, पेंशन इंतजार कर रहे है । मगर इनकी उम्मीद अब खत्म होती नजर आ रही है । ऐसा ही मामला शाहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत बीलखेड़ा डाँग के गांव चोराखाड़ी व हरिनगर का सामने आया है । चोराखाड़ी निवासी किसल्लु पत्नी माना, नब्बो पत्नी खेरू, रामकली पत्नी मिश्री, सब्बो पत्नी श्रीलाल, तुलसा पत्नी प्रीतम, दक्को बाई, दोजा बाई, अनारी पत्नी कल्ला, राजू पुत्र रमेश, को 8-8 माह से पेंशन नही मिल रही है । हरिनगर निवासी जानकी पत्नी शंकर, शंकर पुत्र बासी, गजिया पत्नी प्रीतम, दोलु पुत्र मुनीराम को भी 6-6 माह से पेंशन नही मिली है । इन्होंने बताया की कई बार बैंक के चक्कर लगाने के बाद भी अभी तक इनको पेंशन के लिए आये दिन भटकना पड़ रहा है । इन्होंने बताया कि बैंक में जाते है तो यह कहकर टाल दिया जाता है कि अभी तुम्हारी पेंशन नही आयी है । इस तरह लोग किराया खर्च व पैदल दूरी तय कर जाते है । और खाली हाथ लौट आते है
