बाड़मेर 17 अप्रैल
कुड़ला जोधाराम राईका की समाधी स्थल पर चल रही नानी बाई के माहेरा के तीसरे दिवन की कथा में जयराम महाराज ने बताया कि भक्त नरसिंह भगवान की भक्ति में लीन रहते उन्हें केाई बात की चिन्ता नहीं थी। वो सब कुछ भगवान के भरोसे छोड़ दे और जो भगवान के भरोसे चलता उन्हें कभी संकट का सामना नहीं करना पड़ता लेकिन मनुष्य सुख सुविधा की होड़ में कितने पाप कर रहा है कन्या भ्रूण हत्या जो महापाप है वो दिन दिन बढ रहा है इससे हमें सब को रोकना होगा जब तक कन्या भ्रूण होता रहेगा तब तक हम कभी सुखी नहीं हो सकते है। षिवपुरी एण्ड पार्टी बालोतरा के द्वारा भजनों की प्रस्तुती दी जायेगी।
आज नेनी बाई की कथा का समापन में 12 बजे से 4 बजे तक राजाराम महाराज, कृपाराम महाराज के षिष्य बांके बिहारी के प्रवचन होगें। शाम को जागरण बोलिया व 19 को प्राण प्रतिष्ठा, षिव मंदिर जगदम्बा, व रामदेव की मूर्ति स्थापना में मुख्य अतिथि ओटाराम देवासी, गोपालन मंत्री शरीक होगें।
आज नारायणपरुी महाराज हमीरपुरा मठ व कानसिंह राजपुरोहित व मेहराराम राईका प्रदेष अध्यक्ष ने सभी का पधार कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया।
मेहराराम राईका
प्रदेष अध्यक्ष
राईका आरक्षण संघर्ष समिति, बाड़मेर
मो. 9414107127