बीकानेर रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट का उद्घाटन

lift photoबीकानेर, 17 अप्रैल। केन्द्रीय वित्त एवं कंपनी मामलात राज्यमंत्राी श्री अर्जुनराम मेघवाल ने सोमवार को बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 4 व 5 पर लिफ्ट का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन, बीकानेर रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रहा है। रेलवे स्टेशन पर दूसरी लिफ्ट की शुरूआत हुई है। स्टेशन पर एक और लिफ्ट तथा एसकेलेटर का उद्घाटन भी शीघ्र होगा। सरकार का संकल्प है कि रेल यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिलें। उन्होंने कहा कि बीकानेर में 526 करोड़ रूपये की लागत से इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य करवाया जाएगा। इसके बाद बीकानेर से तेज गति की रेलगाड़ियां चलेंगी। उन्होंने बीकानेर में जल्दी ही इलेक्ट्रिक लोकोशेड की स्थापना की जानकारी दी।
केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्राी ने कहा कि बीकानेर रेलवे स्टेशन के रिडवलपमेंट का प्लान के संबंध में आमजन भी सुझाव दें। इस अवसर पर महापौर नारायण चौपड़ा, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, डीआरएम ए.के. दुबे, निवर्तमान डीआरएम राजीव सक्सेना, डॉ. मीना आसोपा, श्याम सिंह हाडला, उम्मेद सिंह राजपुरोहित, अरूण जैन जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।
—–
बीकानेर स्थापना दिवस समारोह के सम्बंध में बैठक 19 अप्रैल को
बीकानेर, 17 अप्रैल। बीकानेर स्थापना दिवस समारोह के सम्बंध में 19 अप्रैल को प्रातः 11 बजे कलेक्टर सभा कक्ष में बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में नगर विकास न्यास, नगर निगम, देवस्थान, पुलिस, उरमूल डेयरी के अधिकारी सहित राव बीकाजी संस्थान, महाराजा रायसिंह जी ट्रस्ट तथा श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण विकास समिति के पदाधिकारी भाग लेंगे।
—-
टायसन 21 अप्रैल को बीकानेर पहुंचेंगे
बीकानेर, 17 अप्रैल। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग (राज्य मंत्राी दर्जा) चन्द्रप्रकाश टायसन 21 अप्रैल को अनूपगढ़ से प्रस्थान कर सायं 7 बजे बीकानेर पहुचेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। टायसन यहां से 22 अप्रैल को प्रातः 9 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
—-
अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को
बीकानेर, 17 अप्रैल। अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा। जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने बताया कि इस दिन जिला, ब्लॉक व ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रातः 7 से 8 बजे तक समारोह आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि समारोह में केन्द्र व राज्य सरकार के विभागों, उपक्रमों, संस्थानों, निगमों, बोर्ड, स्वयंसेवी संगठनों की सहभागिता रहेगी। योग दिवस के सुचारू व व्यवस्थित आयोजन के लिए समितियों का गठन किया गया है। इसके लिए जिला आयुर्वेद अधिकारी को क्रियान्वयन समिति का नोडल अधिकारी व सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजन के लिए उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता व विकास अधिकारी की सहध्यक्षता में सम्बंधित ब्लॉक व पंचायत समिति में होगा। सभी समितियों में जिला आयुर्वेद अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे।
—–
महिला एवं बाल विकास मंत्राी ने सरपंचों को लिखे पत्रा
बाल विवाह उन्मूलन के लिए जनप्रतिनिधियों से सहयोगी की अपील
बीकानेर, 13 अप्रैल। महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्राी अनिता भदेल ने बाल विवाह को सामाजिक बुराई बताते हुए इसके उन्मूलन के लिए जनप्रतिनिधियों व आमजन से सहयोग की अपील की है।
महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक गोपाल राम बिड़दा ने बताया कि भदेल ने सरपंचों के नाम एक पत्रा जारी कर बाल विवाहों को रूकवाने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया है। उन्होंने अपील की है कि जन प्रतिनिधि ऐसे प्रकरणों में समझाइश करें। आमजन को बाल विवाह के दुष्परिणामों से अवगत करवाएं और सामाजिक के साथ-साथ कानूनी उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए यह सुनिश्चित करें कि समूचे पंचायत क्षेत्रा में बाल विवाह न हांे।
बाल विवाह में भागीदार बनने पर भी होगी कार्यवाही
बिड़दा ने बताया कि बाल विवाह करने वाले माता-पिता के साथ विवाह आयोजन में भागीदार बनने वाले अन्य व्यक्तियों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2007 के तहत बाल विवाह आयोजन में भागीदार बनने वाले अन्य व्यक्तियों जैसे बाराती, पुजारी, रिश्तेदार, बैण्ड बाजा वाले, हलवाई, फोटोग्राफर, बारात ले जाने वाले वाहन के मालिक, टैण्ड शामियाना लगाने वाले आदि सभी समान रूप से दोषी हैं। उन्होंने बताया कि कानून के तहत इन सभी के लिए 2 वर्ष तक कठोर कारावास अथवा 1 लाख रूपए तक के जुर्माने या दोनों का प्रावधान है। उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी के रूप में नियुक्त किए गए हैं। बाल विवाह से सम्बंधित किसी भी प्रकरण में कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!