शराब ठेके हटाने को लेकर ज्ञापन दिया

IMG-20170417-WA0098फ़िरोज़ खान
बारां 17 अप्रेल । बिलासगढ़ गाव में चल रहे कन्या दह सहरिया होस्टल और अहेड़ी बस्ती में चल रहे शराब के ठेके को हटवाने के लिए गांव के लोगो ने उप खण्ड अधिकारी जनक सिंह को ज्ञापन दिया । ज्ञापन में मांग की गई दोनों शराब के ठेके ऐसे जगह पर है । जिस कारण लोगो के ऊपर तथा महिलाओ पर इसका प्रभाव पड़ रहा है । इसी गांव के लोगो ने पुर्व म् भी अहेड़ी बस्ती के बीच मे संचालित शराब के ठेके को हटाने की मांग की थी तब भी उच्च अधिकारियों ने इस और कोई ध्यान नही दिया । शराब को लेकर गांवो की महिलाएं व पुरुष भी अब सक्रिय हो गए है । और इसको लेकर आये दिन प्रदर्शन हो रहे है । ज्ञापन देने वालो में मदन, जानकीलाल, नाथूलाल, किशोर ,मोहन पुराण हरी लाल देव और गांव के कई लोग शामिल थे ।

error: Content is protected !!