उपखण्ड अधिकारी की पहल पर 6 माह का मिला गेंहू

baran samacharफ़िरोज़ खान
बारां 18 अप्रेल । राजपुर निवासी एक विधवा महिला को उप खण्ड अधिकारी की पहल पर 6 माह के लंबे समय बाद राशन के गेंहू मिलना शुरू हो जाएगा । जाग्रत महिला समिति की ग्यारसी बाई, शकुन्तला, बैजंती, ने बताया कि मुन्नी बाई सहरिया को अक्टूबर 2016 से राशन के गेंहू नही मिल रहे थे । इसको लेकर उप खण्ड अधिकारी भूपेंद्र कुमार के पास पहुँचने पर उन्होंने महिला की समस्या को ध्यान से सुना और मोके पर ही डीलर को बुलाकर राशन के गेंहू देने की निर्देश दिए । तो मालूम हुआ कि इस महिला के हाथ की सभी अंगुलिया खराब होने के कारण पोश मशीन में फिंगर नही आने के कारण इसको गेंहू नही मिल रहे थे । तो उपखण्ड अधिकारी ने रसद विभाग बारां को अवगत कराया और इस महिला को रजिस्टर से गेंहू देने के निर्देश दिए । साथ ही उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2016 से अब तक के गेंहू इस महिला को दिए जाएं ।

विधवा महिला का मामला सामने आया था । उसको 6 माह से गेंहू नही मिल रहा था । क्योंकि उसके फिंगर नही आ रहे थे । उसका कारण यह था कि उसकी अंगुलिया खराब हो रही थी । तो मैने जिला रसद अधिकारी बारां से बात कर इस महिला को गेंहू दिलाने की बात कही तो उन्होंने इस महिला के रिजस्टर से गेंहू देने का डीलर को बोला है । और इसकी इंट्री ऑनलाइन रसद कार्यलय मे करवा दी जावेगी । हालांकि रजिस्टर से देने का प्रावधान नही है । पर किसी को मिल ही नही रहा है । और उसके फिंगर काम नही कर रहे है तो हमारी प्राथमिकता रहती है । उसको लाभ मिले ।

भूपेंद्र कुमार यादव उप खण्ड अधिकारी शाहाबाद ।

error: Content is protected !!