इनोवा गाडी में परिवहन किया जा रहा डोडा पोस्त जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

badmer newsबाडमेर जिले में अवैध डोडा पोस्त व तस्करी की रोकथाम के तहत डॉ श्री गगनदीन सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस थाना सदर में तीसरे रोज पुनः लग्जरी गाडी मय मुलजिम दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की हैं। सदर थानाधिकारी श्री जयराम चौधरी नि.पु. को मुखबीर की सूचना मिलने पर मय जाब्ता श्री कुमेरदान स.उ.नि., कानि. निम्बाराम, श्रवण कुमार व चंदनसिह सरकारी गाडी के सिणधरी बाडमेर रोड शिवकर फांटा पर नाकाबंदी की गई देर रात्रि में सिणधरी की तरफ से आई इनेवों गाडी नं आरजे 39 यूए 2859 को रूकवाकर तलाशी ली गई तो चालक हीराराम पुत्र राजेन्द्र कुमार माली निवासी शिवकर होना पाया तथा गाडी में 3 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त भरा पाया, इसके साथ बैठा मुख्य आरोपी लक्ष्मीनारायण उर्फ लक्ष्मण पुत्र भंवरलाल जाति ब्राहमण निवासी शिवकर रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया तस्करी में प्रयुक्त वाहन चोरी का होना पृथम दृष्टया पाया गया तथा गाडी में भिन्न नम्बरों की नम्बर प्लेटें पाई गई जो तस्करी में अलग अलग लगाकर प्रयुक्त किया जाता था। गिरफ्तार आरोपी से पुछताछ की जा रही हैं।

पी.आर.ओ.
कार्यालय पुलिस अधीक्षक,
जिला बाड़मेर

error: Content is protected !!