बाड़मेर 21 अप्रैल । राईका आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेषाध्यक्ष मेहराराम राईका आज पचपदरा, कल्याणपुर, बायतु, उतरलाई, राणीगांव, उण्डखा, मीठड़ा सहित कई गांवों का दौरा कर 24 अप्रैल 2017 को कुड़ला जोधाराम राइका की समाधी व महादेव मंदिर पर एसबीसी 5 प्रतिषत आरक्षण को लेकर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति दौसा की जनसमर्थन न्याय यात्रा की तर्ज पर बाड़मेर व जैसलमेर के गांव-गांव जाकर जनसमर्थन न्याय यात्रा में 50 प्रतिषत में 5 प्रतिषत आरक्षण दिलाने की आगे की रणनीति व जरूरत पड़ने पर आरक्षण को लेकर आन्दोलन के लिए आह्वान करेगें। महादेव मंदिर में 24 अप्रैल को जेतेष्वर जयंति 2017 धुमधाम से मनाकर, नषामुक्ति व षिक्षा के लिए जागरूक कर बालक बालिकाओं को ज्यादा से ज्यादा विद्यालय भेजने का आह्वान किया जायेगा। राईका समाज के युवाओं को इस जन समर्थन न्याय यात्रा को सफल बनाकर राईका समाज के हक की लड़ाई मेें सहयोग करने की राईका ने अपील की।
मेहराराम राईका
राईका आरक्षण संघर्ष समिति
मो. 9414107127