रंगकर्मी वागीश कुमार सिंह को मातृशोक

bikaner samacharबीकानेर 21/4/17 । वरिष्ठ रंगकर्मी वागीशकुमार सिंह की 88 वर्षीय माता सुशीला देवी का निधन बीकानेर में 18/4/17 को हो गया। वे इंटर स्कूल नागौर से हिंदी व्याख्याता के पद से 1987 में सेवानिवृत हुईं तथा इससे पूर्व. उन्होंने बालिका विद्यालय गजनेर व बोथरा स्कूल बीकानेर में सेवाएं दी थी। वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गईं हैं । उनके पुत्र रंगकर्मी अविनाश सिंह व कौशल सिंह ने बताया कि दिल्ली से रंगकर्मी वागीश जी संभवतया 25 अप्रैल को नगर निगम के सामने अपने पैतृक निवास पर आएंगे। सुशीला देवी के निधन पर शिक्षक प्रतिनिधियों व नगर के रंगकर्मियों ने शोक व्यक्त किया है।
* सपर्क :- कौशल सिंह 9828881115

error: Content is protected !!