पानी की नही हो रही सुनवाई

IMG-20170421-WA0083फ़िरोज़ खान
बारां 21 अप्रेल । कसबनोनेरा ग्राम पंचायत के गांव शवास मे पीने का पानी का संकट होने के कारण लोग पास मे निकल रही नदी के अंदर झिरि खोद कर उसमें से पानी लाने को मजबूर है ।
बाबूलाल खैरुआ व अमरलाल खैरुआ ने बताया कि गांव में 6 हेण्डपम्प लगे हुए है । जिसमें से एक ही चालू है । उसमें भी कम कम पानी आता है । इस कारण 60-65 परिवार के लोग इस एक हेंडपम्प से पानी भरने को मजबूर है । उन्होंने बताया कि घण्टों तक लाइन में खड़े रहने के बाद भी नम्बर नही आने के कारण लोग नदी के गड्डों से पानी भरकर लाते है ।
और अपनी प्यास बुझा रहे है । वही महिला हेमा बाई, कमलेश बाई ने बताया कि गांव के लोगो को पीने का पानी नसीब नही हो रहा है । ऐसे में मवेशियों के लिए भी मुश्किल हो रहा है । रोज सुबह उठकर पानी का जुगाड़ करना पड़ता है । और उसके बाद भी नदी के गड्डो से पानी लाकर पूर्ति कर रहे है । उन्होंने बताया कि इस गांव में खैरुआ समुदाय के लोग ही निवास करते है । ऐसे में यह समुदाय मजदूरी पर निर्भर है ।
उसके बाद भी मजदूरी पर जाने से पहले पीने का पानी लाना पड़ता है । उन्होंने कहा कि हमारी कही भी सुनवाई नही होती है । नेता भी वोट के समय ही गांव में आते है । उसके बाद कोई भी हमारी सुध नही लेता है । उन्होंने पानी की व्यवस्था करने की मांग रखी है ।
” संकल्प संस्था के गजराज मेहता ने बताया कि शवास गांव लम्बे समय से पिछड़ा हुआ है । यहाँ अभी भी किसी भी प्रकार की कोई सुविधाएं नही है । उन्होंने बताया कि इस कि मुलभुत सुविधाओ को लेकर उप खण्ड अधिकारी शाहाबाद व विकास अधिकारी को अवगत कराया है ”

“खराब पड़े हेण्डपम्पो को तुरंत ठीक करवा दिया जावेगा । मेरे जानकारी मे नही था । एक दो दिन में ही इनको ठीक करवाकर पानी की व्यवस्था सुचारू कर दी जावेगी”
राजू खंगार सरपंच ग्राम पंचायत कस्बानोनेरा

” इस गांव में पानी का टेंकर शुरू करवा दिया जावेगा । अगर हेण्डपम्प पर्याप्त पानी होगा तो मोटर डलवा दी जावेगी ”
भूपेन्द्र कुमार यादव उप खण्ड अधिकारी शाहाबाद

error: Content is protected !!