23 को आएंगे केन्द्रीय वित्त एवं कंपनी मामलात राज्यमंत्री

Arjunबीकानेर, 21 अपै्रल। केन्द्रीय वित्त एवं कंपनी मामलात राज्यमंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल 23 और 24 अप्रैल को जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
श्री मेघवाल 23 अप्रैल को प्रातः 9 बजे माध्यमिक शिक्षा, उपनिदेशक कार्यालय के वेटिंग रूम का उद्घाटन करेंगे। प्रातः 10 बजे भारत विकास परिषद की नगर इकाई के दायित्व ग्रहण समारोह में भाग लेंगे। प्रातः 11 बजे गंगाशहर स्थित सैन मंदिर में सैन जयंती समारोह में भाग लेंगे।
श्री मेघवाल 23 अप्रैल को दोपहर दो बजे व्यापार मंडल खाजूवाला में, दोपहर 3ः30 बजे बेरियांवाली, सायं 5 बजे माताजी का मंदिर, थानसिंह की ढाणी, सायं 5ः30 बजे 2 केडब्ल्यूएम/कालूवाला, सायं 6ः30 बजे 3 पावली, सायं 7ः30 बजे 40 केवाईडी तथा रात्रि 8ः30 बजे 2 बीजीएम में जनसुनवाई करेंगे। वे 40 केवाईडी में पंचायत भवन का लोकार्पण करेंगे। श्री मेघवाल 23 अप्रैल को बीएसएफ कैम्प, खाजूवाला में रात्रि विश्राम करेंगे।
केन्द्रीय वित्त एवं कंपनी मामलात राज्यमंत्री 24 अप्रैल को प्रातः 9 बजे खाजूवाला की श्रीगोपाल गौशाला जाएंगे। प्रातः 10 बजे भागू, 11ः30 बजे आनंदगढ़, दोपहर 1 बजे बल्लर, दोपहर 3 बजे 17 केएचएम, सायं 4 बजे दंतौर, सायं 5 बजे समेवाला तथा सायं 6 बजे पूगल में जनसुनवाई करेंगे। श्री मेघवाल 24 अप्रैल को रात्रि 10ः30 बजे रेलमार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

error: Content is protected !!