गिड़ा प्रकरण को लेकर रावणा राजपूत समाज में रोष

प्रतिनिधि मण्डल आज भाजपा जिला प्रभारी व राजस्व मंत्री से करेगा मुलाकात
badmer newsबाड़मेर 21 अप्रैल
जिला रावणा राजपूत समाज के मंत्री हरीसिंह राठौड़ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गिड़ा में स्वर्गीय कल्याणसिंह वीदा भूतपूर्व सरपंच व भाजपा नेता की मूर्ति असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ी गई है जिसको लेकर समाज में भारी रोष है एवं समाज का प्रतिनिधि मण्डल शनिवार को जिलाध्यक्ष ईष्वरंिसह जसोल, जिला महामंत्री फरससिंह पंवार, नगर अध्यक्ष अमोलखसिंह दईया, ग्रामीण अध्यक्ष दुर्जनसिंह गुडीसर सहित वरिष्ठ समाजबंधु भाजपा जिला प्रभारी व जेडीए अध्यक्ष महेन्द्रसिंह राठौड़ एवं राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेगा। राठौड़ ने बताया कि यदि समाज को न्याय नहीं मिलता है एवं स्व. कल्याणसिंह की मूर्ति पुनः स्थापित नहीं होती है तो समाज द्वारा धरना प्रदर्षन कर माननीया मुख्यमंत्री महोदया को ज्ञापन सौंपा जायेगा।

हरीसिंह राठौड़
जिला मंत्री
रावणा राजपूत समाज, बाड़मेर

error: Content is protected !!