फेसबुक पर आपत्ति जनक टिप्पणी करने के मामले में मुकदमा दर्ज

सैकड़ों मुस्लिम जनो ने किया गया थाने का घैराव

kota newsफ़िरोज़ खान
कोटा 22 अप्रैल । विज्ञान नगर थाना अन्तर्गत विज्ञान नगर निवासी एक कपड़ा व्यवसायी मोहम्मद जिशान के मोबाइल पर मनीष सैनी नामक सख्स ने फेसबुक पर आपत्ति जनक पोस्ट शेयर की जिससे मुस्लिम समुदाय की भावनाएं आहत हुई है!

जिसको लेकर भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने थाना विज्ञान नगर पहुँच कर दोषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया!

थाना विज्ञान नगर के थानाधिकारी जय प्रकाश बैनीवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषी के खिलाफ एफ. आई. आर. संख्या 144/17 सुचना प्रौधोगिकी (संशोधन) अधिनियम 2000 की धारा 67(A) भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 153(A), 295(A), के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है!

थानाधिकारी जय प्रकाश बैनीवाल ने बताया की दोषी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा!
दोषी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल रहीम खान, रिजवान भाटी, मोहम्मद जुबैर, हाफीज युसूफ, बिट्टु खलीफा, पापुलर फ्रंट के ईमरान बाबा, एस. डी. पी. आई के राजा वारसी, कांग्रेस के आसिफ मिर्ज़ा, अहमद भाई, रजा अहले सुन्नत कमेटी के सदर शाहरूख खान, सचिव आफताब खान, हनी पठान, अशरफ मुल्तानी, बिट्टू देशवाली, समीर खलीफा, जाकीर मुल्तानी, शाहनवाज खान, आमीर खान, साहिल मोहम्मद, शाकीर दादा, शानू मोहम्मद, आसिफ भाई, रईस खाटवाल, बिट्टू खाटवाल, सहित कई मुस्लिम जन मौजूद रहे!

error: Content is protected !!