गायिका हेमलता 23 अप्रैल को बीकानेर में रविन्द्र रंगमंच पर देंगी प्रस्तुति

टीवी धारावाहिक भगवान श्रीविश्वकर्मा का गीत रिलीज होगा, कलाकारों के ऑडिशन जून में
bikaner samacharबीकानेर 22/4/17 (मोहन थानवी)। भगवान श्रीविश्वकर्मा पर पहली बार बनने वाले 52 कड़ियों के टीवी धारावाहिक के लिए जून में ऑडिशन होंगे। इसमें बीकानेर के इच्छुक कलाकारों को भी अवसर दिए जाने का प्रावधान रखा गया है एवं वे संपर्क कर रहे हैं। धारावाहिक के गीतकार बीकानेर के जानेमाने साहित्यकार गौरीशंकर मधुकर हैं। इन गीतों को अंखियों के झरोखों से… फेम बॉलीवुड पार्श्व गायिका हेमलता ने गाया हैं। गीतों का एलबम की रिलीज 23 अप्रैल को शाम सात बजे बीकानेर में रवीन्द्र रंगमंच पर पहली बार होने वाले समारोह में हेमलता करेंगी। इस अवसर पर कवि गौरीशंकर मधुकर, धारावाहिक के निर्देशक तथा स्टूडियो एबीसीडी के चेयरमैन सखा मित्र अश्वनी, रामानंद सागर के रामायण धारावाहिक से जुड़े राशिद दमोही, साहित्यकार भवानी शंकर व्यास विनोद का सान्निध्य रहेगा। यह जानकारी शनिवार को सार्दुलगंज स्थित बी एंड बी इंस्टीट्यूट में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में अश्वनी सखा मित्र ने दी। उन्होंने बताया कि भगवान श्रीविश्वकर्मा धारावाहिक के शीर्षक गीत ’विश्व वंदय प्रभु विश्वकर्मा, वंदना शत-शत नम… बहुत ही सुरीला बना है जो आमजन की जुबान पर चढ़ेगा। धारावाहिक का प्रसारण आगामी दीपावली के दिनों में आरंभ करना प्रस्तावित है। इसके लिए चैनल का चयन किया जा रहा है। धारावाहिक निर्माण के लिए रामानंद सागर से ’सरदारजी’ नाम पाने वाले राशिद दमोही आदि प्रबुद्धजन अपनी भागीदारी निभाएंगे। कवि गौरीशंकर मधुकर ने बताया कि पहले भगवान श्रीविश्वकर्मा पर गीतों के वीडियो एलबम जारी करने का कार्यक्रम था, जिसे विस्तार देते हुए अब धारावाहिक निर्माण की कार्ययोजना तय कर क्रियान्विती आरंभ की गई है। अश्वनी ने अजमेरनामा डॉट काम एवं दैनिक कंचन केसरी द्वारा पूछे जाने पर बताया कि फिल्मनगरी मुंबई में गीत को रिलीज करने की बजाय बीकानेर में रिलीज करने के पीछे कारण यह है कि भगवान श्रीविश्वकर्मा पर गीत रचयिता सहित गायिका हेमलता, धारावाहिक निर्देशक अश्वनी सखा मित्र एवं स्टूडियों के अन्य काफी कलाकार बीकानेर, राजस्थान से जुड़े हुए हैं।
हेमलता अपने अनुभव साझा करेंगी:-
स्टूडियो एबीसीडी के चेयरमैन अश्वनी कुमार ने बताया कि रविवार शाम सात बजे रविन्द्र रंगमंच में आयोजित होने वाले समारोह में पार्श्व गायिका हेमलता बॉलीवुड में अपने गीतों के सृजन संबंधी अनुभव साझा करेंगी जिनमें अनकही बातें भी सामने आएंगी। हेमलता का राजस्थान से आत्मिक जुड़ाव है। वे बीकानेर पहली बार आ रही है किंतु बीकानेर की विशेषताओं से परिचित एवं प्रभावित हैं। समारोह में स्टूडियो एबीसीडी की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा।

error: Content is protected !!