बीकानेर। बीकानेर के नटराज बागड़ी ने सोमवार से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत भ्रूण हत्या बंद करने, बेटियों के विकास और शांति का संदेश लेकर रेतीली पगडंडियों से बर्फ से ढकी पहाड़ियों तक पैदल यात्रा शुरु की। नटराज ने कहा कि वे बीकानेर से अमरनाथ तक गांवों शहरों में संदेश देते जाएंगे। एडीएम सिटी शैलेंद्र देवड़ा व एडीएम ए यशवंत एवं सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने हरी झण्डी दिखाकर बागड़ी को गंतव्य की ओर रवाना किया। इस अवसर पर जयकिशन भादाणी, नरेंद्र देवड़ा, कन्हैयालाल जनागल, संजय सुखाणी, पेंटर विनोद शर्मा, शिव जोशी, मोहन सिंह चौहान, केशव करनाणी, यशुदास भादाणी, मधु करनाणी, स्वाति करनाणी, लक्ष्मी सांखला, रक्षा महात्मा, टविंकल जैन, नेहा जोशी, गिरिराज करनाणी, कृष्ण जोशी सहित अनेक मौजूद रहे। नटराज ने ऐतिहासिक जूनागढ़ किले के गढ़ गणेश मंदिर में धोक भी लगायी।
– मोहन थानवी
